धनबाद(DHANBAD)।   धनबाद में रविवार को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल ,बैंक मोड में सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में भाग लेने पहुंचे  21 बच्चे जांच में कोरोना सक्रमित मिले है.  परीक्षा में कुल 237 बच्चे शामिल हुए थे.  कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार परीक्षा शुरू होने के पहले सभी बच्चो का सैंपल लिया गया था. रिपोर्ट आने के बाद सभी सक्रमित बच्चो को अलग  बैठा कर परीक्षा ली गई. जो बच्चे सक्रमित मिले है उनमे वर्ग 6 के लिए परीक्षा देने आये 18 और वर्ग 9  के लिए  परीक्षा देने आये 3 बच्चे शामिल है. सूत्रों के अनुसार परीक्षा  के बाद सभी के अभिभावकों  को बुलाकर  उन्हें होम आइसोलेशन में भेज  दिया गया है. सैनिक स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए रविवार को तिथि निर्धारित की गई थी.  राज्य शिक्षा विभाग की ओर से गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल ,बैंक मोड़ को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था .  परीक्षा में कुल 235 बच्चे शामिल हुए , यह परीक्षा कक्षा छह और नाै में प्रवेश के लिए थी. 
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड