टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देश में तीसरी लहर के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में आज से पूरे देश में बूस्टर डोज देने की तैयारी कर ली गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने कोरोना vaccine की  Precautionary Dose का ऐलान किया था. कोरोना वैक्सीन की इस बूस्टर डोज  को आज से हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स  ले सकते हैं. 'प्रीकॉशन डोज' ऐसी वक्त में दी जा रही है जब देश में corona  के नए वैरिएंट  ओमिक्रॉन के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. 

कितने टाइम बाद लग सकती है बूस्टर डोज
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है  कि बूस्टर  डोज के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन की कोई आवश्यकता नहीं है. इसके लिए  सीधे अपॉइंटमेंट ले सकते हैं या किसी  वैक्सिनेशन सेंटर पर जाकर टीका ले सकते हैं. बूस्टर डोज हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ पुलिसकर्मी ,स्वास्थकर्मी  और सरकारी कर्मचारियों को दी जाएगी. इसके साथ ही 60वर्ष से अधिक उम्र के वयक्ति या जो किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं वे भी डॉक्टर की सलाह से बूस्टर डोज ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के 9 महीने बाद ही बूस्टर डोज दी जाएगी. 

कौन सी वैक्सीन लगेगी
केंद्र ने कहा है कि वैक्सीन में कोई मिक्स एंड मैच नहीं होगा. इसका मतलब है कि जिन लोगों को सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की दो डोज मिली हैं, तो उन्हें बूस्टर डोज भी कोविशील्ड की ही दी जाएगी, वहीं जिन लोगों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई गई है, उन्हें तीसरी डोज भी कोवैक्सीन की ही लगाई जाएगी.