रांची(RANCHI)राज्य भर में कोरोना संक्रमण का रफ़्तार इनदिनों बढ़ा हुआ है.स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को कुल 3749 नए संक्रमित मिले हैं.वहीं 2807 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं.1संक्रमित बोकारो के और 2 ईस्टसिंहभूम जिले के संक्रमित मरीज की मौत हुई है.वही सर्वाधिक आंकड़े राजधानी रांची से 1,355 नए संक्रमित मिले है.वहीं 1001 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है.राज्य भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32,250 हो गयी है.सरायकेला ,जामताड़ा,खूंटी,और गिरिडीह जिले में सबसे कम संक्रमित मिले हैं.राज्य का रिकवरी रेट 90. 38 प्रतिशत हो चूका है.वहीं राष्ट्रिय रिकवरी रेट 95.20 प्रतिशत है.राज्य का मृत्यु दर और राष्ट्रीय मृत्यु दर दोनों 1.30 प्रतिशत हो चूका है.बोकारो, ईस्ट सिंहभूम,देवघर,धनबाद,में सर्वाधिक मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments