रांची(RANCHI)सदर अस्पताल शनिवार को दिन भर पानी की किल्लत से जूझता रहा.अस्पताल में दिनभर कोई भी प्रसूति महिलाओं का प्रसव नहीं हो पाया.सभी भर्ती गर्भवती महिलाएं और उनके परिजनों को कई परेशानियों का सामना करते हुए उन्हें दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए मजबूर होना पड़ा. सूत्रों की माने तो अस्पताल में कोई भी ऑपरेशन शनिवार को नहीं हो पाया.दिन भर पानी की समस्या से मरीज और उनके परिजन इधर भागते नज़र आए. जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों का कहना है की पानी का मोटर ख़राब था लेकिन सवाल है कि शहर के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अगर ऐसी इमरजेंसी क्राइसिस हो जाए तो फिर दूसरा क्या विकल्प है . पानी की किल्लत से किसी भी मरीज को नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा.स्वास्थ्य विभाग के लिए यह एक चुनौती का विषय है. नगर निगम या फिर पेयजल स्वछ्ता विभाग जिनके जिम्मे पानी के आपूर्ति की जिम्मेदारी थी उन्हें अस्पताल की जरूरत और आपातकाल को समझना चाहिए था । किसी भी मरीज़ के साथ कोई भी अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदारी से वो नहीं बच सकते । शनिवार को सदर अस्पताल में पानी के किल्लत के लिए जिम्मेदार विभाग पर कारवाई सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है ताकि भविष्य ऐसी स्थिति उत्पन्न ना हो सके.
रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments