रांची(RANCHI)सदर अस्पताल रांची में रविवार को कुल 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हुए हैं.3 संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हुए हैं.सदर अस्पताल में कुल 13 कोरोना के संक्रमित मरीज भर्ती हैं.यह रिपोर्ट रविवार शाम 5 तक की है.अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कुल 480 बेड कोरोना मरीज के लिए बनायी गयी है,जिसमे 467 बेड खाली हैं.ICU वार्ड में एक भी संक्रमित मरीज भर्ती नहीं हैं.वेंटीलेटर और HFNC पर भी एक भी संक्रमित का फिलहाल उपचार करने की जरुरत नहीं पड़ी है.बता दें की शनिवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी,जो की वह पूर्व से हीं क्रोनिक डिसीज से ग्रसित था.तीसरी लहर में सदर अस्पताल में पहली मौत 15 जनवरी को हुई है.

अब परिजन लाइव देख सकते हैं कोविड मरीज को 

ज्ञात हो की दूसरी लहर में सदर अस्पताल में मरीजों को बेड मयस्सर नहीं हो पा रहा था.जिसके कारण कई संक्रमितों की जान चली गयी थी.पूर्व के कुप्रबंधन से सदर अस्पताल सीख लेकर तीसरी लहर में अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ा है.मरीजों को समुचित कोरोना के उपचार मिल रहे हैं.संक्रमितों के परिजनों को अब बिना मिले बगैर हीं बाहर से वर्चुअल स्क्रीन पर देख सकेंगे.अगर भर्ती मरीज को अपने परिजन से बात करने की इच्छा हुई तो वह बात भी कर सकते हैं.इस अनूठी पहल की शुरुआत सदर अस्पताल में की गयी है. 

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )