रांची(RANCHI )राज्य में अब कोविड जांच RT -PCR 300 में होगी.होम टेस्टिंग में 100 रूपए अलग से देना होगा.यह फैसला हेल्थ डिपार्टमेंट के तरफ से लिया गया है.RT -PCR किट,एक्सट्रैक्शन किट और VTM किट की दरों में लगातार गिरावट आ रही थी.गुरुवार से नए दर से चार्ज सभी निजी लैब में लगेंगे.रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट की भी दर कम की गयी है.पहले उसकी कीमत 150  रूपए लगते थे,अब 50 रूपए लगेंगे.जाँच के अलावा अलग से PPE  किट का शुल्क भी लगेगा.गौरतलब हो की होम कलेक्शन के नाम पर निजी लैब मनमाना चार्ज वसूल रहे थे.पूर्व में कोविड जाँच के लिए 400 रूपए के अलावा 200 रूपए होम कलेक्शन और PPE किट का अलग से चार्ज करते थे.स्वास्थ्य विभाग के तरफ से अब अब इसके लिए 100 रूपए रेट तय किये गए हैं.


रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )