रांची(RANCHI) राज्य में कोरोना संक्रमण का फैलाव कम हो चूका है.आंकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है.14 दिनों में 110 संक्रमितों की मौत कोरोना के चपेट आने से हुई है.आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को राज्यभर से 1009 संक्रमित मिले, 2921 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है. 5 संक्रमित मरीज की मौत बुधवार को हुई है. पलामू और जामताड़ा जिले से एक भी संक्रमित नहीं मिले थे.राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 13,908  हो गयी है.रिकवरी रेट भी  बढ़कर हुआ 95.47%.राष्ट्रिय रिकवरी रेट 93.20 प्रतिशत है.राज्य का मृत्यु दर 1.24 प्रतिशत है,जबकि राष्ट्रिय  मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है.रांची में कुल एक्टिव संक्रमित 7167 हैं.गिरिडीह  जामताड़ा जिले में 100 से भी कम संक्रमित बचे हैं.

रिपोर्ट :रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )