चाईबासा ( CHAIBASA) - जंगलों और पहाड़ों के बीच बसा पश्चिमी सिंहभूम एक ऐसा जिला है,जिसके सैकड़ों गांव यहां के जंगलों में बसे हैं, जहां तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है. बीहड और दुर्गम क्षेत्र होने के कारण इन गांवों में स्वास्थ्य सेवा नहीं पहुंच पाता है. इन गांव के लोगों को छोटी-मोटी बिमारियों के इलाज के लिए कई किमी दूर पैदल चल कर आना पड़ता है. इनकी परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने 43 इलाकों को चिंन्हित कर वहां के एएनएम को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी दिया है. जिससे एएनएम अपनी ड्यूटी के दौरान इन सुदूरवर्ती गांवों में जाकर ग्रामीणों का इलाज कर सकेंगी.
हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशन में जिला अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्रों की पहुंच दुर्गम क्षेत्रों में वासित लोगों तक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी पहल के तहत आज सिविल सर्जन डॉ.बुका उरांव व जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर के द्वारा सदर अस्पताल-चाईबासा के परिसर में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 43 एएनएम को केंद्रीय भंडारण निगम द्वारा सीएसआर मद से उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी उपलब्ध करवाते हुए सभी को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित कर रवाना किया गया. इस अवसर पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि उक्त अभिनव पहल का मुख्य उद्देश्य है कि इलेक्ट्रॉनिक वाहन के माध्यम से एएनएम के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर वैक्सीनेशन सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित अन्य कार्यों को संपादित किया जाए, ताकि जिला अंतर्गत सभी जन को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराया जा सके.
Recent Comments