पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद विस क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने को ले कर विधायक कमलेश सिंह लगातार स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया है. जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके.    शनिवार को हुसैनाबाद-हरिहरगंज के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र लिख कर हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की है.  विधायक कमलेश सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि हैदरनगर को प्रखंड बने 13 वर्ष से अधिक हो गया.  प्रखंडों की जनसंख्या भी पर्याप्त है.  प्रखंड मुख्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं रहने से आम लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 10 किलो मीटर दूर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद जाना पड़ता है.  उन्होंने कहा है कि प्रखंडों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रावधान है,बावजूद हैदरनगर प्रखंड  में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अबतक नहीं खुल पाया है.  उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से हैदरनगर प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना कराने का आग्रह किया है.  जिससे इन प्रखंड के लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके.