पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद के विधायक कमलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में स्थापित ब्लड स्टोरेज यूनिट का ऑनलाइन, जबकि विधायक प्रतिनिधि अजित सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया. इस मौके पर ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए टीम सूर्या के दो दर्जन युवाओं ने रक्तदान किया. टीम सूर्या के युवाओं ने संकल्प लिया कि खून की कमी की वजह किसी की जान नहीं जाने देंगे. इस मौके पर विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को ऑनलाइन संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ उन्होंने चिकित्सकों की व्यवस्था भी कराने का काम किया है. गत माह एक महिला चिकित्सक की भी पदस्थापना करा दी गई है. महिलाओं को भी अब डेहरी डालटनगंज इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही दस बेड का चाइल्ड आईसीयू की शुरुआत की जाएगी. उसके लिए भी सारी तैयारी कर ली गई है.
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों व क्षेत्र के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है. आपके रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है. विधायक श्री सिंह ने कहा है कि हुसैनाबाद में ब्लड की व्यवस्था नहीं रहने की वजह से कई लोगों की जान चली जाती थी. खास कर प्रसूति के लिए अस्पताल आने वाली महिलाओं को ब्लड की कमी को पाटने के लिए सदर अस्पताल मेदिनीनगर भेजा जाता था. ब्लड स्टोरेज यूनिट हो जाने से अब इस समस्या से छुटकारा मिल जायेगा. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी पीएन सिंह, रौनक सिंह, समाज सेवी मिथिलेश कुमार सिंह, मोइन खान, योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, विनय पासवान, संजय सिंह, विजय राजवंशी, रतन लाल, जयउद्दीन खान, अंजली शर्मा, हंसराज सिंह,रजनीश सिंह, गोरख पासवान, ओमप्रकाश राजवंशी समेत कई लोग उपस्थित थे.
Recent Comments