गुमला(GUMLA): गुमला में बढ़ते कैंसर मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम चला रही है. इसके साथ ही गुमला की इनर व्हील क्लब ऑफ गुमला की महिला सदस्यों द्वारा भी गुमला को पूरी तरह से कैंसर से बचाने की दिशा में कई मंचो पर कार्यक्रम किया जा रहा है. इसी के तहत इनके द्वारा आज युवक-युवतियों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बीएड कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रांची से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ पी मुंडा ने कहा कि आज लोगों की लापरवाही के कारण कैंसर मरीजों की संख्या में ना केवल वृद्धि हो रही है, बल्कि कैंसर के कारण अच्छी खासी संख्या में लोगों की मौत भी हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके प्रति लोगों को विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है.
गुमला में लगातार बढ़ रही है कैंसर मरीजों की संख्या
इस अवसर पर मौजूद गुमला सदर हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ सुशांत मुंडा ने कहा कि गुमला झारखंड का एक ऐसा जिला है, जहां कैंसर मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. खासकर, युवाओ में मरीजों की संख्या अधिक है. ऐसे में इस तरह की जागरुकता काफी सार्थक होगी. वहीं इस कार्यक्रम में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता मसीह ज़ामा ने कहा कि झारखंड के लोगों के खानपान का तरीका प्रकृति से जुड़ा हुआ होता है. इसलिए यहां के लोग कैंसर से अधिक प्रभावित नहीं हो रहे हैं. लेकिन, जिले में बढ़ते कैंसर मरीजों की संख्या के कारण आज लोगों को इस बीमारी के प्रति गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है.
युवा-पीढ़ी नशा को फैशन की तरह देखती है
प्रोफेसर संजय कुमार ने कहा कि युवक-युवती आज नशा को एक फैशन के रूप में देखते हैं. इसका परिणाम है कि लोग अधिक इससे प्रभावित हो रहे हैं. इसका दूसरा कारण यह भी है कि आज लोगों को इस खतरनाक बीमारी की जानकारी भी नहीं है. इस कार्यक्रम में मौजूद केओ कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल पी राम ने कहा कि आज काफी दुर्भाग्य की बात है कि देश की युवा पीढ़ी जिनके ऊपर देश के विकास की जिम्मेवारी है, वह आज लगातार नशा का सेवन कर अपने को बर्बाद कर रहा है. इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि वे अपने संगठन के माध्यम से सामाजिक दायित्व को निभाते हुए लोगों को कैंसर से बचने के लिए इस तरह का जागरूकता अभियान चला रही हैं. ताकि, लोगों को कैंसर से बचने के बारे में जानकारी मिल जाये या फिर कैंसर की समय पर पहचान कर लोग सही समय पर इलाज करा कर अपने जीवन को बचा सकें.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments