टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कोरोना की तीसरी लहर से राहत के बीच चौथी लहर की चर्चा भी शुरू हो गई है. एक्सपर्ट्स से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक चौथी लहर का मुख्य वाहक चौथी लहर का मुख्‍य कारक सब वेरिएंट BA.2 है. यह ओमिक्रॉन और डेल्‍टा वेरिएंट के मेल से बना है. तीसरी लहर के ओमिक्रॉन या  दूसरी लहर के डेल्टा वेरिएंट के वायरस के मुकाबले कहीं अधिक संक्रामक है. एक्सपर्ट की माने तो यह नया  वेरिएंट और तेजी से फैलता है. ओमिक्रॉन की तुलना में इसका शरीर पर असर भी अधिक समय तक रहता है.

ये हैं लक्षण

BA.2 तेजी से श्वसन प्रणाली में फैलता है. BA.2 वेरिएंट के प्रभाव में आने पर चक्कर आने की शिकायत होती है. थकान की भी शिकायत देखी जा रही है. BA.2 आंत को भी प्रभावित करता है. संक्रमित को पाचन तंत्र से संबंधित कई समस्याएं होती हैं. दस्त, उल्टी, पेट दर्द, सूजन, अवसाद जैसे लक्षण संक्रमितों को परेशान करते हैं.  सबसे परेशानी इस बात की है कि कोरोना वायरस का यह सब वेरिएंट आरटीपीसीआर टेस्‍ट में भी पकड़ में नहीं आ रहा है.