जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): कोरोना महामारी ने तो पूरी दुनिया को त्रस्त कर दिया लेकिन इन दिनों फंगल इंफेक्शन भी एक महामारी का रूप धारण कर चुका है लेकिन लोग जागरूक नहीं हैं. वे स्किन की कोई समस्या होने पर खुद ही डाक्टर बन जाते हैं और कुछ प्रचलित दवाईंयां मेडिकल स्टोर से ले लेते हैं.इससे समस्या घटने की बजाए बढ़ने लगती है. जब समस्या विकराल रूप धारण करती है तब लोग स्किन स्पेशलिस्ट के बाद जाते हैं. खान पान में ध्यान न देने, अत्यधिक गर्मी धूप में काम करने से भी स्किन पर बुरा असर पड़ता है.इस क्षेत्र में जागरूकता का अभाव है. अगर लोग सावधान हो जाएं तो महामारी बन चुके फंगल इंफेक्शन को नियंत्रित किया जा सकता है.जमशेदपुर के मनीफीट में खास तौर पर स्किन को समर्पित मेगा हेल्थ कैंप में शामिल डाक्टरों ने ये बातें बताईं.
दिवंगत डॉ. आरपी ठाकुर की याद में लगा मेडिकल कैंप
कार्यक्रम का आयोजन मशहूर दिवंगत डा आरपी ठाकुर की याद में किया गया था. वे जमशेदपुर के मशहूर स्किन स्पेशलिस्ट(डर्मेटोलॉजिस्ट) थे जो गरीबों को मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे. उन्होनें अपनी मेहनत से स्किन की बीमारियों के क्षेत्र में जमशेदपुर को इतना काबिल बनाया था कि यहां के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ता था. यहां तक कि विदेश में रहनेवाले भारतीय भी जमशेदपुर आकर स्किन का इलाज करवाते थे. डॉ आरपी ठाकुर टीएमएच से रिटायर हुए. एक बड़े ही हृदयविदारक घटना हुई जब अपने रिटायरमेंट के दिन ही वे चल बसे.टीएमएच में उनके रिटायरमेंट के दिन चल रहे विदाई समारोह में ही उनको दिल का दौरा पड़ा और वहीं उनकी मौत हो गई. हंसमुख स्वभाव के डॉ.आरपी ठाकुर की मौत से शहर स्तब्ध रह गया था.
खुजली को हल्के में न लें
कार्यक्रम के आयोजक डॉ राजीव ने हेल्थ कैंप में लोगों को स्किन के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि खुजली को हल्के में न ले और अपनी मर्जी से किसी भी दवा /मलहम की बजाए एक्सपर्ट से राय लें. यही खुजली गलत दवाइयां लगाने से विकराल होकर फंगल इंफेक्शन के रूप में बदल सकती है. मेडिकल कैंप में आए लोगों को स्किन के प्रति जागरूक करने के लिए बताया गया कि कैसे अत्यधिक गर्मी या धूप से बचाव करें, कैसे खानपान में ध्यान रखें और किसी भी प्रकार की स्किन की समस्या की शुरूआत में ही एक्सपर्ट से दिखाकर निदान कर लें नहीं तो बीमारी बढ़ने के बाद वह खुद के साथ साथ समाज के लिए भी घातक हो जाती है.
मुफ्त मेडिकल कैंप में 350लोगों ने कराया इलाज
मेडिकल कैंप में स्किन के साथ साथ अन्य समस्याओं को लेकर आए लोगों की भी जांच कर दवाइयां दी गईं. साथ ही लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई. इस फ्री मेडिकल कैंप में कुल 350लोगों का इलाज किया गया.
रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर
Recent Comments