टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ओमिक्रोन से उबरने के बाद कोरोना की चौथी लहर को लेकर चर्चा जारी है. राहत की बात यह है कि देश की बड़ी आबादी को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लग गई हैं. अब एक और अच्छी खबर यह है कि शुक्रवार को केंद्र सरकार ने एलान कर दिया है कि 10 अप्रैल से 18 साल से अधिक उम्र के सभी वयस्क प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं.
यह है शर्त
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वैसे लोग जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है और जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक कम से कम नौ महीने पहले ले ली है, वे बूस्टर डोज ले सकते हैं. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यह सुविधा प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध रहेगी.
Recent Comments