टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अप्रैल में कोरोना की चौथी लहर आने की आशंका के बीच नोएडा के  एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना विस्फोट का मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर-40 के एक स्कूल में 13 स्टूडेंट और तीन टीचर कोरोना संक्रमित मिले हैं. स्कूल प्रबंधन ने 18 अप्रैल तक स्कूल बंद कर दिया है.

अब स्कूल ने उठाए ये कदम

स्कूल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि बीते पांच दिनों में कक्षा 9वीं (सेक्‍शन-ई), 12वीं (सेक्‍शन-बी) और कक्षा 12वीं (सेक्‍शन-डी) में 13 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं, तीन टीचर्स की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. संक्रमण फैलने की आशंका के कारण स्कूल को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है. वहीं मंगलवार को 12वीं प्री बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन ली जाएगी. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक स्कूल को पूरी तरह सैनिटाइज करने के बाद ही वापस खोला जाएगा. 19 अप्रैल को स्कूल आने से पहले स्टूडेंट्स को आरटीपीसीआर व एंटीजन  निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना होगा.