केरल ( KERALA ) - वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार धीरे -धीरे जरूर कम हो रही है.लेकिन वहीं प्रतिदिन देश के आंकड़े चौकाने वाले आ रहे हैं.भारत सरकार के आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 45,352 नए मामले आये हैं.वहीं अगर केरल की बात की जाए तो 29,322 नए मामले सिर्फ केरल का है. प्रतिदिन केरल से कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या भी बढ़ते जा रही हैं.बीते 24 घंटे में संक्रमण की चपेट में 131 लोगों ने जान गंवाई है. वहीं पूरे देश में संक्रमण की चपेट में गुरुवार को 366 लोगों की जान गयी है.भारत के अन्य राज्यों की अगर हम बात करें तो महाराष्ट्र दूसरे पायदान पर अपना स्थान बनाए हुए है.वैज्ञानिकों के मुताबिक सितम्बर से अक्टूबर तक संभावित तीसरी लहर की आशंका जताई गयी थी.जिस गति से कोरोना संक्रमण का फैलाव हो रहा है.कहीं ये आहट तीसरी लहर की तो नहीं है .हर राज्य सरकार अपने- राज्यों में अलग अलग गाइडलाइन्स जारी कर रखी है. कई राज्य सरकारें स्कूल कॉलेज खोलने का भी निर्णय ली थी. स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई की शुरुआत भी होने लगी थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केरल में ग्यारहवीं कक्षा के छात्रों का ऑफलाइन परीक्षा 6 सितम्बर को होने वाला था.संक्रमण का तेजी से फैलाव होने के कारण परीक्षा को टाला जा रहा है. हाईकोर्ट ने हियरिंग का 13 सितम्बर का समय दिया है.धीरे -धीरे जिंदगी रफ़्तार पकड़ हीं रही थी की संक्रमण का फैलाव तेजी से होने लगा है. सभी को जिम्मेदारी खुद हीं लेनी होगी,सरकार के कंधे पर सारी जिम्मेदारियां देने से कोई फायदा नहीं होगा.वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी जरूर चालू है। पर ये आंकड़े भी एक तरफ चौकाने को मजबूर कर रहे हैं.पर्व-त्योहार के सीजन में लोगों का आना -जाना भी शुरू हो चूका है.फ़िलहाल सभी को गाइडलाइन्स का अनुपालन करना होगा. तभी महामारी संभावित तीसरी लहर से बचा जा सकता है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी ,रांची ब्यूरो
Recent Comments