रांची ( RANCHI) राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे धीरे कम हो रहे हैं.सरकारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को कुल 9 संक्रमित मिले हैं.वहीं राहत वाली बात यह है कि राज्य के कुल 16 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है.आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को राज्य में 1 कोरोना संक्रमित की जान भी गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक संक्रमित मृतक ईस्ट सिंहभूम का है.राजधानी रांची से 6 संक्रमित मिले तो वहीं 7 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है . शनिवार को ईस्ट सिंहभूम से 1 ,हज़ारीबाग से 1 ,साहेबगंज से 1संक्रमित मिले.वहीं बोकारो से 1,देवघर से 3 ,ईस्ट सिंहभूम से 2 ,जामताड़ा से 2 ,साहेबगंज से 1 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं.आंकड़ों के मुताबिक राज्य का 7 जिला संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो चूका है.शनिवार को राज्य के 20 जिलों से एक भी संक्रमित नहीं मिले. राजधानी में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 85 है.राज्य में कुल 3 लाख 47 हजार 9 सौ 33 लोग अभी तक संक्रमित हुए थे. जिसमें 3 लाख 42 हजार 6 सौ 60 संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है. वहीं कुल 5 हजार1 सौ 32 संक्रमितों ने जान गवई है. राज्य का रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है. मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है
रिपोर्ट: रंजना कुमारी ,रांची ब्यूरो
Recent Comments