राज्य का 9 जिला हुआ कोरोना मुक्त, रांची से मिले कुल 10 संक्रमित 

रांची ( RANCHI) - राज्य में मंगलवार को आंकड़ों के मुताबिक 14 नए संक्रमित मिले हैं.वहीं 11 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.राज्य का 9 जिला   कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो चुका है.मंलवार को कुल 5 जिलों से हीं संक्रमित मिले हैं. वहीं 4 जिला से 11 संक्रमित ठीक  होकर  स्वास्थ लाभ ले रहे हैं.राज्य सरकार के  आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को सर्वाधिक संक्रमित राजधानी रांची से मिले.संक्रमितों की संख्या 10 है.साहेबगंज से मिले 1 संक्रमित,वेस्ट सिंहभूम से 1,इस्ट सिंहभूम  से 1,और बोकारो से 1 संक्रमित मिले हैं.वहीं राजधानी रांची से ही मंगलवार को सबसे अधिक 6  संक्रमितों ने कोरोना को मात दिया है.बोकारो जिला से 2,खूंटी से 1 ,पूर्वी सिंहभूम, 2 संक्रमित मात देकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं.मंगलवार को 19 जिलों से एक भी संक्रमित नहीं मिले.राज्य में अभी तक कुल 3 लाख 47 हजार 9 सौ नवासी संक्रमित अभी तक पॉजिटिव हुए हैं. 3 लाख 42 हजार 7 सौ 27 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं.राज्य में अभी तक 5 हज़ार 1 सौ 33 संक्रमितों की कोरोना से जान चली गयी हैं.राजधानी रांची में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 72 है.राज्य का रिकवरी रेट  98.48 प्रतिशत है,राष्ट्रिय रिकवरी रेट 97. 40 प्रतिशत है.राज्य का मृत्यु दर1.47 प्रतिशत और राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )