दिल्ली (DELHI )देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार इन दिनों बढ़ रही है. मौसम में बदलाव के कारण इन दिनों वायरल फीवर से भी लोग पीड़ित हैं.वायरल बुखार और डेंगू से उत्तरप्रदेश,बिहार के अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है.पिछले दिनों बिहार में स्वाइन फ़्लू के भी संक्रमित मिले हैं. कोरोना के संभावित तीसरी लहर के बीच अलग अलग बीमारी भी दस्तक दे रहा है. यूपी के फिरोजाबाद,मथुरा,मैनपुर में स्क्रब टायफस नामक संक्रामक बीमारी ने दस्तक दिया है. दिया है.शुरू में लोग इसे रहस्यमयी बुखार समझ रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मथुरा में 2 वर्ष से 45 वर्ष तक के 29 लोगों में इस संक्रमण का लक्षण पाया गया है .
घास ,कीड़े और नमी वाले स्थान पर होता है
यह बीमारी कोरोना से अलग है. CDC के मुताबिक स्क्रब टाइफस ओरिएंटिआ,तत्सुत्सुगामीशी बैक्टीरिया के कारण होती है. मनुष्य में यह संक्रमित चिगर्स के काटने से फैलता है.यह एक वेक्टर जनित बीमारी है. इस बीमारी से सेंट्रल नर्वस सिस्टम ,कार्डिओ वस्कुलर सिस्टम,गुर्दा,गैस्ट्रोइंटेस्टिनल,फेफड़ा से जुडी हुई बीमारी होने की अत्यधिक खतरा बनी रहती है.कभी कभी इस बीमारी से मल्टी ऑर्गन का भी फ़ेल होने का खतरा बना रहता है. इस बीमारी का मुख्य लक्षण ठंड लगना,बुखार होना,सर में दर्द होना ,मांसपेशी में दर्द,कभी कभी जोड़ों में भी दर्द होता है.लेकिन इस बीमारी में स्वाद और गंध नहीं जाता है.इस बीमारी का त्वरित इलाज करने से एक सप्ताह के अंदर ठीक होने का चांस रहता है.जब भी यह लक्षण महसूस हो अपने जज्दीकी डॉक्टर से परामर्श लेकर दवाई का सेवन जरूर करें. इसका वायरस कीड़ा ,घास,और नमी वाले जगहों पर अधिक होता है. भारत के अलावा जापान इंडोनेशिया,चीन,उतरी ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मामले आ रहे हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments