देवघर(DEOGHAR)-कुपोषण मुक्त समाज बनाने की दिशा में देवघर जिला प्रशासन की पहल के तहत पोषण माह के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सभी को कुपोषण मुक्त समाज निर्माण का आह्वान किया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि देश के बच्चों,किशोर-किशोरियों और महिलाओं को कुपोषण मुक्त,स्वस्थ और मजबूत करने के लिए निस्वार्थ भाव से आगे आने की जरूरत है.
मड़ुआ एक पोषण तत्व
कार्यशाला में मड़ुआ सेवन से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि मड़ुआ में बहुत पोषण तत्व है. इसके सेवन से कुपोषण जैसी बीमारी पर बहुत हद तक अंकुश लगाया जा सकता है. मौके पर उन्होनें लोगों से इसका सेवन करने की अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान हर घर तक सही पोषण का सन्देश पहुंच सके और संबंधित लोग इससे लाभान्वित हो सकें,इस दिशा में सभी का सार्थक प्रयास होना चाहिए. साथ ही पोषण अभियान को एक देशव्यापी जन आंदोलन के तौर पर प्रचारित प्रसारित करने की जरूरत है. जिससे हर घर, हर गांव,हर विद्यालय,हर शहर में सही पोषण का संदेह पहुंच सके.
ईको फ्रेंडली कॉन्सेप्ट की शुरूआत
बता दें कि उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा एक नई पहल की शुरुआत की गई थी. जिसमें पहले की तरह वातावरण को शुद्ध रखने और थर्माकोल सहित प्लास्टिक के उपयोग का पूरी तरह से समाप्त करने की दिशा में उपायुक्त ने पत्तल पर दोपहर का भोजन कर लोगों को ईको फ्रेंडली कॉन्सेप्ट के प्रति जागरूक करते हुए GoGreen का संदेश दिया था.
रिपोर्ट: ऋतुराज सिन्हा,देवघर
Recent Comments