दिल्ली (DELHI)वैज्ञानिकों द्वारा किये गए संभावित तीसरी लहर का प्रभाव अलग अलग स्वरूपों में दिखना शुरू हो गया है. नीति आयोग के स्वास्थ मामलों के नीति आयोग के सदस्य डॉ वी.के पॉल ने वार्निंग देते हुए कहा है की कोविड प्रोटोकॉल का अगले वर्ष तक पालन करना होगा. हमें संभावित तीसरी लहर से इंकार भी नहीं करना चाहिए. डॉ पॉल के मुताबिक अगले वर्ष तक हमें मास्क के प्रयोग से वंचित नहीं होना चाहिए.महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने में,अनुशासन ,वैक्सीन और इफेक्टिव दवाओं के जरिये हीं इस जंग को जीता जा सकता है.निजी चैनल के इंटरव्यू के दौरान डॉ पॉल ने कहा की इस महामारी के खिलाफ लड़ाई अगले तीन चार महीने काफी महत्वपूर्ण हैं.हमें खुद को सुरक्षित करने और प्रकोप से बचने की जरुरत है.

कोविड प्रोटोकॉल का करें अवश्य पालन 

डॉ पॉल ने अगले कुछ महीने पर्व त्यौहार के महीने होने के कारण सुरक्षा के प्रति अलर्ट किया है.सावधानियां अगर नहीं बरती जाएँगी तो संक्रमण को फैलने से कोई भी नहीं रोक सकता है.डॉ पॉल ने यह भी कहा कि फ़िलहाल का समय सभी के लिए  चुनौतियों से भरा है.समय आने पर कोविड  के विरुद्ध गाइडलाइन्स लागू अवश्य की जानी चाहिए अन्यथा लोगों की यह लापरवाही बहुत भारी पड़ेगी.कोविड प्रोटोकॉल में मास्क का प्रयोग ,सोशल डिस्टेन्सिंग ,बार बार हाथों को धोते रहना.सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करना जारी रखना होगा.गौरतलब हो की पिछले पांच दिनों के आंकड़े के मुताबिक संक्रमण का फैलाव इन दिनों कम हो रहा है.बता दें कि मंगलवार सुबह 8 बजे स्वास्थ मंत्रालय के द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक कुल नए संक्रमितों की संख्या 25,404 है.वहीं संक्रमण की चपेट में जान गंवाने वालों की संख्या 339 है.संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वाले का रिकवरी  रेट 97.57 प्रतिशत हो चूका है.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी,रांची