धनबाद( Dhanbad) :  कोयलांचल के लिए एक अच्छी खबर है. जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत चयनित चिकित्सकों, विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा अन्य कर्मियों को बुधवार को  न्यू टाउन हॉल में आयोजित  समारोह में  विधायक  पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त  संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त  दशरथ चंद्र दास, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर डॉ कुमार ताराचंद तथा सिविल सर्जन डॉ एसके कांत ने नियुक्ति पत्र सौंपा.
 उपायुक्त  संदीप सिंह ने कहा कि जिले में चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की कमी को दूर करने के लिए तथा वैश्विक महामारी की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों के मद्देनजर डीएमएफटी से कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट व नेफ्रोलॉजिस्ट जैसे विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ साथ एमडी, सर्जरी, ईएनटी, निश्चेतक, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग तथा एमबीबीएस, हॉस्पिटल मैनेजर, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता  सहित  50 चिकित्सकों की नियुक्ति संविदा के आधार पर की गई थी. आज न्यू टाउन हॉल में 40 तथा रिम्स, रांची में आयोजित एक समारोह में 10 चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

धनबाद में 40 को मिला नियुक्ति पत्र 

इसमें 20 मेडिकल ऑफिसर, 5 डेंटिस्ट, स्पेशलिस्ट इन पेडियाट्रिक, गायनोलॉजी व हॉस्पिटल मैनेजर के पद पर 4-4, 2 स्पेशलिस्ट इन ऑर्थोपेडिक तथा कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, स्पेशलिस्ट इन सर्जरी, ईएनटी, स्पेशलिस्ट इन ओपथालमोलॉजिस्ट, ई- स्वस्थ्य  हॉस्पिटल आईटी मैनेजर तथा साइकोलॉजिकल काउंसलर के पद पर एक-एक चिकित्सक की नियुक्ति की गई.

इन डॉक्टरों को मिला पत्र 

इस मौके पर डॉ किशोर चक्रवर्ती, डॉ संजीव गलाश, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ नीतू द्वारकेश, डॉ पीपी पांडे, डॉ गौरव कुमार दास, डॉ मृणाल श्रीवास्तव, डॉ रीना जयसवाल, डॉ पूजा कुशवाहा, डॉ रुमा प्रसाद, डॉ पूनम दान, डॉ मनीष शेखर, डॉ रामदयाल मिश्रा, डॉ नौशाद आलम, डॉ रश्मि पटेल सहित अन्य चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि ज़िले में कुल 8 सी एच सी और 28 पी एच सी है,जहां सभी जगहों पर डॉक्टर नहीं है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार,ब्यूरो हेड ,धनबाद