दिल्ली (DELHI ) देश में 9 महीने 6 दिन में 100 करोड़ डोज का आंकड़ा गुरुवार सुबह 9.47 बजे पूरा हो चुका है. 31दिन में 20 करोड़ डोज को पूरा किया गया है. देश की 31  प्रतिशत आबादी को दोनों डोज़ लग चुका है. बता दें कि देश में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण का काम शुरू किया गया.

ये हैं कुछ स्पेशल इंतजाम

 सरकार के द्वारा वैक्सीन का 100  करोड़ डोज पूरा होने पर स्पेशल इंतजाम किया गया है. हेल्थ वर्कर्स को सम्मानित करने की भी योजना बनायी गयी है. जिस गांव में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है, उस गांव  में पोस्टर बैनर लगाकर स्वास्थ कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतिहास रचने पर बधाइयां भी दी है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचकर 20 मिनट रहकर हेल्थ वर्कर से बात भी की है. पीएम मोदी ने अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से से भी बात की.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )