धनबाद (DHANBAD) के गोविंदपुर में अमरुद की लालच ने एक किशोर की जान को सांसत में डाल दिया है. हालांकि डॉक्टर उस बच्चे की जान बचाने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

शरीर से आरपार हुआ लोहे का तीन रॉड

गोबिंदपुर के पंचायत क्षेत्र में पेड़ पर अमरूद देखने के बाद एक बच्चा अपने को रोक नहीं सका और अमरूद तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया. बैलेंस बिगड़ने के बाद वह सीधे कंक्रीट के अर्धनिर्मित पिलर पर जा गिरा. घटना में लोहे के तीन रॉड उसके शरीर से आरपार हो गए. किशोर की हालत देख वहां के लोग हैरान रह गए. थोड़ी देर बाद किसी की सलाह पर आरी से सरिया को काटकर उसे निर्मल महतो अस्पताल (SNMMCH) लाया गया. किशोर के शरीर से खून के फब्बारे फूट रहे थे. अस्पताल में डॉक्टर ऑपरेशन कर रॉड निकलने की कोशिश कर रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है. बच्चे के पिता का निधन हो चुका है. मां चौका बर्तन कर घर का खर्च चलाती है.

रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद