टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : त्यौहारों को लेकर जो आशंका थी, अब सही दिखने लगी है. कोरोना के केस में अचानक इजाफा हुआ है. झारखंड में शुक्रवार को कोरोना के 40 नए केस सामने आए. इनमें केवल रांची के ही 26 केस हैं. बता दें कि रांची में 71 दिन बाद इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले हैं.
डॉक्टर सीके वर्मा कहते हैं कि कोरोना को लेकर इन दिनों बहुत लापरवाही बढ़ गई है. दुर्गा पूजा को लेकर आवाजाही भी पिछले दिनों से बढ़ गई है. त्यौहारों के मद्देनजर केंद्र सरकार ने चेतावनी दी थी और राज्य सरकार को इस बाबत सर्तकता बरतने का आदेश भी दिया था. पर लापरवाही का आलम रहा. यही कारण है कि 15 अक्टूबर को जहां रांची जिला में कोरोना के मात्र 60 एक्टिव केस थे, वहीं एक सप्ताह में एक्टिव केस की संख्या बढ़ कर 98 तक पहुंच गई है.
Recent Comments