गुमला (GUMLA) : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं. लेकिन गुमला सदर अस्पताल की व्यवस्था उनके सारे दावे की पोल खोलती हुई नज़र आ रही है. ताजा मामला बुधवार की सुबह 10 बजे का है, जहां 108 एम्बुलेंस समय पर नहीं मिलने के कारण एक महिला की मौत हो गई. ऐसे में अगर समय पर एंबुलेंस उपलब्ध हो पाता तो शायद महिला की जान बच जाती. मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के निवासी बिना रोटियां अपनी पत्नी कलावती देवी और डेढ़ वर्षीय बेटी वर्षा कुमारी के साथ मंगलवार को हिंद मेला देखने के गए थे. वहां से वह लोग बुधवार की अगली सुबह 4 बजे बाइक से अपने गांव जा रहे थे. इसी बीच काशीर के पास पीछे से एक मारुति वैन ने बाइक को टक्कर मार दी और घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई.
वहीं टक्कर के बाद वैन घटना स्थल से फरार हो गई, हालांकि टक्कर से वैन के अगले हिस्से का नंबर प्लेट सड़क पर ही गिर गया जिसे राइटिंग पुलिस ने जप्त कर लिया है. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बुधवार की सुबह 5 बजे सदर अस्पताल ले जाया गया है, जहां इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने दोनों पति-पत्नी को रिम्स रेफर कर दिया है. ऐसे में परिजन सुबह 5 बजे से लगातार 108 कॉल सेंटर में फोन कर एंबुलेंस भेजने की गुहार लगाते रहे लेकिन 15 मिनट, आधा घंटा, एक घंटे का आश्वासन देकर, अंततः एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची पर तबतक बहुत देर हो चुकी थी. एम्बुलेंस के इंतज़ार में महिला की तड़प-तड़प कर जान चली गई.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह

Recent Comments