गिरिडीह (GIRIDIH) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगरोडीह गांव में बड़ी और दर्दनाक घटना घटित हुई है. यहां छठ महापर्व पर स्नान करने गईं महिलाओं के साथ गए चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गयी है. घटना मंगलवार करीब 11.30 बजे की है.
घटना के बाबत बताया गया कि मंगरोडीह गांव में महापर्व छठ को लेकर कुछ महिलाएं नदी में स्नान करने गयी थी. इन्हीं के साथ कुछ बच्चे भी नहाने के लिए गए हुए थे. नहाने के क्रम में ही तीन बच्चियां और एक बच्चा नदी में डूब गया. बच्चों के नदी में डूबने की जानकारी महिलाओं को नहीं लगी. जिस कारण महिलाएं स्नान कर के वापस घर लौट गईं. थोड़ी देर के बाद जब बच्चों की खोजबीन शुरू की गई, तो हो - हल्ला शुरू हो गया. गांव के कुछ युवक दौड़ कर नदी की ओर भागे और बच्चों की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद एक-एक कर चारो बच्चों को नदी से बाहर निकाल कर अस्प्ताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने तीन बच्चियों ओर एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में छठ की खुशियां मातम में पसर गयी है. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मुफ़्फ़स्सिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है.
Recent Comments