दुमका (DUMKA) : दुमका में लोक आस्था का महापर्व छठ काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. डूबते सूरज को आज अर्ध्य दिया जाएगा और इसकी तैयारी चरम पर है. घर-घर से आ रही छठ के लोकगीत की मधुरता माहौल में मानो पवित्रता घोल रही है. छठ गीत के साथ सौंधी खुशबू भी त्यौहार का अहसास जगा रही.

छठ घाट पर पहुंचने के पहले आज व्रती छठ के प्रसाद स्वरूप ठेकुआ बना रही है. छठ का प्रसाद ठेकुआ के बिना अधूरा है. बुधवार को घर घर में ठेकुआ बन रहा. जहां त्यौहार नहीं होता, उस घर की महिलाएं भी पर्व वाले घर में जा कर सहयोग कर रहीं.गेहूं का आटा, शुद्ध घी और गुड़ को मिश्रित कर धीमी आंच पर शुद्ध घी में इसे तैयार किया जा रहा है. 

  जिले के तमाम छठ घाट सज धज कर तैयार हैं. आज अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा. व्रतियों के साथ परिजनों को भी अब बस उस घड़ी का इंतजार है, जब डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर वे सके कल्याण की कामना करेंगे.