दुमका (DUMKA) : दुमका में लोक आस्था का महापर्व छठ पर घाट सज धज कर तैयार हैं. व्रती के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. लोकगीतों से माहौल भक्तिमय हो चुका है. जहां व्रती सांध्य अर्ध्य देने के लिए तैयारी कर रहे, वहीं पूजा समिति के सदस्य इस कोशिश में हैं कि व्रती या परिजन बिना किसी परेशानी के विधिविधान पूर्वक पूजा कर सकें.
उपराजधानी दुमका में छठ महापर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. छठ पूजा समिति द्वारा छठ घाट की तमाम तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है. शहर के बड़ा बांध और खूंटा बांध छठ घाट की शोभा निराली है. खूंटा बांध छठ पूजा समिति द्वारा तालाब के किनारे से लेकर तमाम प्रवेश मार्ग पर रेड कारपेट बिछाया गया है. रेड कारपेट पर चलकर श्रद्धालु छठ घाट पहुचेंगे. सूप डाला लेकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. खूंटा बांध छठ पूजा समिति, दुमका के पदाधिकारी अमरेंद्र यादव ने कहा कि सुरक्षा के लिए गोताखोर की तैनाती की गई है. गहरे पानी के खतरे से बचने के लिए बैरिकेटिंग की गई है. बकौल अमरेंद्र यादव, इस घाट पर पूजा और दर्शन के लिए दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं.
Recent Comments