लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोहरदगा जिले की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गई है. जिलेवासियों की मांग हमेशा से रही थी कि राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन दिल्ली तक लोहरदगा की गलियों से होकर हो. रेलवे विभाग ने इस उम्मीद को हरी झंडी देने का कार्य कर दिया है. 11 नवंबर से राजधानी और 12 नवंबर से चोपन एक्सप्रेस लोहरदगा होकर गुजरेगी. हालांकि, राजधानी का ठहराव लोहरदगा रेलवे स्टेशन में नहीं किया गया है, लेकिन चोपन एक्सप्रेस का ठहराव लोहरदगा रेलवे स्टेशन में होगा. चोपन के संदर्भ में बताया गया है कि यह एक्सप्रेस लोहरदगा स्टेशन में दो मिनट का स्टॉपेज दिया गया है. रांची से पिस्का के बाद लोहरदगा रेलवे स्टेशन में चोपन का ठहराव होगा.
रांची से चोपन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. वहीं चोपन से यह गुरूवार, शनिवार और सोमवार को परिचालित होगा. चोपन रांची से 09.20 में खुलेगी और लोहरदगा में 10.45 में पहुंचेगी. वहीं प्रस्थान 10.47 मिनट पर होगा. वापसी में चोपन एक्सप्रेस 02.28 में लोहरदगा पहुंचेगी और प्रस्थान 2.30 में होगा. राजधानी और चोपन एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. रेल मंत्रालय द्वारा इसकी आधिकारिक घोषणा की गई है. राजधानी के लोहरदगा रूट से गुजरने से रांची से दिल्ली का सफर करीब पांच घंटा कम हो जाएगा.
रिपोर्ट: गौतम कुमार, लोहरदगा
Recent Comments