रांची(RANCHI): पूरे देश में छठ महापर्व की धूम है. बिहार झारखंड का तो जैसे छठ पर्व में ही प्राण बसता है. चार दिनों तक चलने वाले इस महापर्व का समापन उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने के साथ ही हो चुका है. अगले वर्ष फिर से भगवान सूर्य की आराधना की कामना से व्रतियों ने अपना उपवास तोड़ा. झारखंड की राजधानी रांची में भी छठ पूजा को लेकर बहुत उत्साह और उमंग देखा गया. कोरोना को देखते हुए ज्यादातर लोगों ने अपने घर की छतों पर ही सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया. लोगों ने बताया कि छठ पर्व करके काफी अच्छा महसूस हो रहा है. कोरोना के कारण घर से ही छठ करना पड़ा, लेकिन भगवान की कृपा रही तो अगली बार से घाट पर ही छठ पूजा की जाएगी. वहीं काफी संख्या में लोगो ने रांची के विभिन्न छठ घाटों पर जाकर भी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण किया. रांची में अरगोड़ा तालाब, बटन तालाब, धुर्वा डैम, कांके डैम सहित तमाम छठ घाटों में भक्तों की भीड़ देखी गई.