रांची (RANCHI) : जेपीएससी पीटी रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ जेपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन तेज हो गया है. इस कड़ी में गुरुवार को जेपीएससी अभ्यर्थियों द्वारा बापू वाटिका के सामने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर आंदोलन की जानकारी दी गई.
जेपीएससी अभ्यर्थी देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि झारखंड निर्माण के 21 साल हुए हैं. इन 21 सालों में 21 बार जेपीएससी की परीक्षा होनी चाहिए थी. पर हुई महज सात बार है. वह भी विवादों में फंसी है. महतो ने जेपीएससी को झाल-फांस संजोग कमीशन करार देते हुए कहा कि एक ही सीरियल में अभ्यर्थियों की सफलता, आउट ऑफ सिलेबस प्रश्न पूछना और गलत आंसर सीट जारी करना, सबको कमीशन संयोग करार दे रहा.
एक अन्य जेपीएससी अभ्यर्थी कहकशां कमाल ने कहा कि आगामी 15 और 16 नवंबर को जेपीएससी अभ्यर्थी उग्र आंदोलन करेंगे. जेपीएससी अभ्यर्थी ने कहा कि राज्य सरकार से जेपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग की जाएगी.
बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सातवीं सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सीरियल नंबर क्रमांक वाले कई अभ्यर्थी सफल घोषित हुए जिसके बाद जेपीएससी अभ्यर्थी धरने पर बैठ लगातार विरोध कर रहे हैं.
रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची
Recent Comments