रांची (RANCHI) : झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक करोड़ के इनामी माओवादियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ ही उसकी पत्नी शीला मरांडी को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को ही जमशेदपुर से गिरफ्तार किया गया है.

हालांकि, पुलिस द्वारा गिरफ़्तारी की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन जानकारी के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रशांत बोस से सुरक्षित ठिकाने पर पूछताछ कर रही है. बता दें कि प्रशांत बोस उर्फ किशन दा झारखंड-बिहार में माओवादियों का सुप्रीम कमांडर माना जाता है और कोल्हान के सारंडा, पोड़ाहाट और सरायकेला के जंगलों में काफी सक्रिय था. गौरतलब है कि इसके पहले माओवादियों के कई कमांडर भी गिरफ्तार हो चुके हैं और कुछ ने सरेंडर भी किया है जिसमें महाराज प्रामाणिक प्रमुख नक्सली कमांडर भी शामिल है. प्रशांत बोस की गिरफ़्तारी के बाद कोल्हान सहित राज्य में माओवादी काफी कमजोर पड़ सकते हैं वहीं पुलिस का हौसला काफी बढ़ जाएगा.