रांची (RANCHI) : झारखंड में मौसम में फिर से बदलाव देखने मिल रहा है. राजधानी रांची में शुक्रवार को सुबह से आसमान में बादल दिखाई दे रहे हैं. शहर के कई हिस्सों में हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है. हालांकि, हवा नहीं चलने से शहरवासियों को कनकनी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.
मौसम विभाग की मानें तो आसमान में अभी बादल छाए रहेंगे जिससे तापमान में वृद्धि देखी जा सकती है. इस कारण राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. इसका असर तीन दिनों तक राज्य में देखने मिल सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को राज्य के लगभग सभी हिस्से में बादल छाए रहेंगे तो वहीं रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी-सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम बदलने के कारण कई जगह तेज हवाएं भी चलेगी. इसके चलते 16 नवंबर से तापमान में गिरावट देखने मिल सकती है.
Recent Comments
Bothne Linda
3 years agohttp://warehousespaces.com/ https://www.perfecttechreviews.com/ https://finaldesktop.com/ http://buggu.weebly.com/