रांची (RANCHI) -केंद्र सरकार  द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले एक्साइज ड्यूटी में 5 और ₹10 की कटौती की गई है,ऐसे में झारखंड भाजपा द्वारा लगातार वर्तमान सरकार पर प्रेशर बनाया जा रहा है कि यहां की सरकार भी पेट्रोल और डीजल में वैट की दर को कम करके आम जनता को राहत दे, इस मुद्दे पर  राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि केंद्र सरकार पहले  पेट्रोलियम पदार्थ कम रेट पर खरीदती  है, हमारी सरकार जब केंद्र में सरकार  थी तो 55 और ₹60 पेट्रोल डीजल के दाम हुआ करते थे...  पहले केंद्र सरकार कम करें फिर हम विचार करेंगे  ... वहीं कांग्रेस कोटे से मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पहले  55 से ₹60 पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए अब पांच और ₹10 कम करके यह क्या साबित करना चाहते हैं ऊंट के मुंह में जीरे जैसा है. साथ ही  उन्होंने कहा कि आम जनता बिल्कुल समझ चुकी है. आम जनता की गाढ़ी कमाई के मेहनत के पैसे को लूटा जा रहा है... मंत्री ने  कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दरों में कटौती करें फिर झारखंड सरकार इसमें पहल करेगी.... अब इन दोनों मंत्रियों के जवाब से साफ जाहिर होता है कि झारखंड सरकार फ़िलहाल वैट दर  को लेकर चिंतित नहीं है.

रिपोर्ट : अभिनव कुमार, रांची