रांची (RANCHI) : झारखण्ड में मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 13 नवम्बर को राज्य के दक्षिणी तथा मध्य भाग के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वहीं तापमान में तीन से चार डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. रात को तापमान में कोई बड़े बदलाव की कोई आशंका नहीं है.

18 और 19 को गर्जन के साथ बारिश

 14 और 15 नवम्बर को दक्षिणी, मध्य और उत्तरी भाग में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. वहीं 16 और 17 नवम्बर को मौसम शुष्क रहेगा तथा आंशिक बदल भी छाए रहेंगे. 18 और19 नवम्बर को गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे के साथ वर्षा होने की संभावना है. 

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )