रांची (RANCHI) – भाकपा माओवादी के सेकेंड इन कमांड प्रशांत बोस उर्फ किशन दा की गिरफ्तारी के बाद आज सरायकेला सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया गया, उनके साथ उनकी पत्नी शीला मरांडी और तीन बॉडी गार्ड का मेडिकल जांच कराया गया है. जिसके बाद सभी को जेल भेज दिया जाएगा. गौरतलब है कि किशन दा को 12 नवंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वे गिरिडीह के पारसनाथ से सरायकेला जिले के दलभंगा में अपने
सेफ जोन में लौट रहे थे. इस दौरान किशन दा को पुरुलिया में मेडिकल चेकअप भी कराया गया था. किशन दा जिस वाहन से सरायकेला लौट रहे थे, उसका नबंर पुलिस की इंटेलिजेंस टीम को मिल गई, जिसके बाद झारखंड पुलिस ने जाल बिछा कर सरायकेला के पास दबोच लिया गया. उस समय उनके साथ उनकी पत्नी और उनके बॉडीगार्ड भी मौजूद थे.
किशन दा की गिरफ्तारी के बाद झारखंड पुलिस पूरी संजीदगी और संवेदनशीलता के साथ पेश आ रही है, किशन की उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए जेल में भी उनका इलाज का पूरा ख्याल रखने की तैयारी की जा रही है. ताकि जल्द स्वास्थ्य होने के बाद उनसे नक्सलियों के नेटवर्क की जानकारी हासिल की जा सकें. इधर किशन दा की गिरफ्तारी के बाद एनआईए और सीबीआई भी सक्रिय हो चुकी है.
रिपोर्ट : विकास कुमार , सरायकेला
Recent Comments