दुमका(DUMKA): नौ महीने से बकाया मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ दुमका के खिजुरिया स्थित शिबू सोरेन के आवास के सामने धरना पर बैठे हैं. धरना दो दिवसीय है और इसमें संताल परगना प्रमंडल के सभी छह जिलों की पोषण सखी शामिल है. धरना का आज अंतिम दिन है. धरना के पश्चात सीएम के नाम डीसी को ज्ञापन सौपा जाएगा. संघ का कहना है कि 15 दिनों के अंदर अगर मानदेय का भुगतान नहीं हुआ तो पोषण सखी संघ विधान सभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन करेगी.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments