खूंटी ( KHUNTI) - नक्सली संगठन PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी को लेकर खूंटी जिला समेत आसपास के जिलों में चर्चा गर्म रही. लेकिन बाद में यह खबर एक महज अफवाह निकली. जिसकी पुष्टि खुद खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने की है. मामले की जानकारी देते हुए खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि खूंटी, गुमला, सिमडेगा, चाईबासा और रांची जिले के किसी भी क्षेत्र से दिनेश गोप की गिरफ्तारी नहीं हुई है.