दुमका (DUMKA) के जरमुंडी  जिला के जरमुंडी थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के द्वारा एक वृद्ध महिला को डायन बताकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में मिली जानकरी के अनुसार पुजन्ता देवी को गांव के कुछ लोगों द्वारा डायन बता कर अक्सर मारपीट किया जाता था. इसको लेकर पीड़िता के पति भूषण दवै द्वारा जरमुंडी थाना में दुबन दवै, भागवत, जानकी, सिकंदर, कैलाश, जंक्शन, दया देवी ,कोशीला देवी और रितु देवी के विरुद्ध आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

पीड़ित अपने पूरे परिवार को लेकर जरमुंडी थाना का चक्कर लगा कर न्याय के साथ-साथ सुरक्षा की भी गुहार जरमुंडी थाना से लगा रही है. वहीं जरमुंडी थाना पुलिस अब तक घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की विशेष जानकारी नहीं दे पा रही है.

रिपोर्ट : सुतिब्रो गोस्वामी, दुमका (जरमुंडी)