रांची (RANCHI) राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में धीरे- धीरे बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. नए वैरिएंट्स ओमिक्रोन को लेकर राज्य सरकार अलर्ट मोड में है. रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों का स्वाब लिया जा रहा है. यात्री भी कोरोना टेस्ट कराने में स्वास्थ्यकर्मी को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं. सोमवार को 2 बजे तक हटिया रेलवे स्टेशन पर 2,000 यात्रियों की जांच की गयी है. एक भी यात्री का पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आया है. सभी यात्रिओं का RAT और RT-PCR लिया जा रहा है.
झारखंड में एक भी ओमिक्रॉन के मरीज नहीं
ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्यकर्मी के अनुसार पिछले एक सप्ताह के रिपोर्ट के मुताबिक कुल 3 यात्री संक्रमित मिले थे. सभी संक्रमित यात्री अपने घर पर ही होम क्वेरेन्टीन में हैं. संक्रमित यात्री बोकारो और रांची जिले के यात्री थे. जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तयारी की गयी है. तीन शिफ्टों में स्वस्थ्यकर्मी कार्य कर रहे हैं. मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. नए वैरिएंट्स को लेकर लोग भी जागरूक हो गए हैं. झारखण्ड में एक भी अभी तक ओमिक्रोन के संदिग्ध मरीज नहीं मिले हैं.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments