रांची (RANCHI) राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्षों के नामों पर मुहर लगायी गई. झारखंड सरकार के मंत्री को राज्य के सभी जिलों हेतु जिलावार 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है.
इस संबंध में योजना एवं विकास विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. रांची जिला का अध्यक्ष पद का प्रभार जगन्नाथ महतो को दिया गया है. धनबाद/ सरायकेला-खरसावा के बन्ना गुप्ता अध्यक्ष होंगे. खूंटी /सिमडेगा/ गुमला जिले का अध्यक्ष रामेश्वर उरांव को बनाया गया है. कोडरमा/ गिरिडीह जिला का अध्यक्ष खेल-कूद एवं युवा मंत्री हाफिजुल हसन होंगे. साहिबगंज/गोड्डा/बोकारो जिला का अध्यक्ष पद का प्रभार मंत्री आलमगीर आलम को बनाया गया है. एक मात्र महिला मंत्री जोबा मांझी को पाकुड़ /पलामू /लातेहार जिले का प्रभार बनाया गया है. वहीं श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को रामगढ़/ लोहरदगा /हजारीबाग जिला का अध्यक्ष पद का प्रभार मिला है.कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को गढ़वा /पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला का अध्यक्ष पद का प्रभार मिला है. चतरा /पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले का प्रभार पेयजल एवं स्वछता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर को दी गयी है. दुमका देवघर/ जामताड़ा जिला का प्रभार परिवहन मंत्री चंपई सोरेन को दिया गया है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments