धनबाद (DHANBAD) झरिया के सुदामडीह  के एएसपी ऑउटसोर्सिंग के फायरपेच में बुधवार की सुबह हैवी ब्लास्टिंग के बाद जोरदार आवाज के साथ बड़ा गोफ बन गया.  घटना बुधवार सुबह की है. गोफ से लगातार जहरीली गैस का रिसाव जारी है.  घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत है. घटनास्थल के पास से ही रोजाना हजारों लोगों का आना- जाना लगा रहता है.  अब लोगों को किसी अनिष्ट की आशंका सताने लगी है. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले ही  बगल में ही गोफ बना था, लेकिन प्रबंधन उसे गंभीरता से नहीं लिया.  
स्थानीय  प्रदीप रवानी ने बताया कि सुबह लगभग 7 बजे से गैस रिसाव हो रहा है और अभी तक बीसीसीएल प्रबंधन और डीजीएमएस की ओर से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.  स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आसपास के क्षेत्रों की स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि यहां के ग्रामीण मौत के साए में जी रहे हैं.  कब क्या अनहोनी हो जाए और कौन काल के गाल में समा जाए, यह कहा नहीं जा सकता है. भूमिगत कोयले की भीतर जल रही आग व गैस से कैसे इलाक़े में कार्बन मोनोऑक्साइड, मीथेन जैसी ज़हरीले गैस निकल रही हैं. इसकी भयावह तस्वीर आप भी देखिए ...