रांची (RANCHI) राज्य में इनदिनों असंतुष्टों की संख्या बढ़ गयी है. राजभवन के समक्ष बैनर पोस्टर से दीवारें पैट गयी हैं. सभी आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर लोकतान्त्रिक तरीके से धरना दे रहे हैं. तीन अलग अलग बैनर तले आंदोलन दिया जा रहा है. HEC विस्थपितों को पुनर्स्थापित करने की मांग हो रही. सरना कोड की मांग की जा रही है. उधर SBM कर्मी के द्वारा पिछले 9 दिनों से धरना दिया जा रहा है.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments