रांची(RANCHI):  आजसू पार्टी ने वर्ष 2021 को पार्टी का निर्माण वर्ष घोषित किया है. निर्माण वर्ष के आखिरी माह में आजसू पार्टी द्वारा सभी जिलों में क्रमवार 16 से 19 तक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया जाएगा . पार्टी के द्वारा 10 लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य भी रखा गया है.पार्टी के केन्द्रीय प्रवक्ता देव शरण भगत  ने बताया कि  आगामी 16 एवं 17 दिसंबर को रामगढ़ एवं गिरिडीह जिला को छोड़कर सभी जिलों में आजसू पार्टी जिला सम्मेलन का आयोजन करेगी. वहीं 18 दिसंबर को रामगढ़ और 19 दिसम्बर को गिरिडीह में जिला सम्मेलन तय किया गया है. मालूम हो की आजसू पार्टी ने वर्ष 2021 को निर्माण वर्ष घोषित किया है.  इसी क्रम में पूरे राज्य में दस लाख सक्रिय सदस्य बनाने का सिलसिला भी जारी है.  पार्टी राज्य के सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड सम्मेलन का आयोजन भी कर चुकी है . अब जिला सम्मेलन को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं.