गुमला (GUMLA) : माओवादी नक्सली और पुलिस के बीच 9 अक्टूबर को मुठभेड़ की खबर है. घटना गुमला के चैनपुर के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के जंगल की है. एसपी एहतेशाम वकारीब पूरे मामले की छानबीन में लगे हैं.

पुलिस का अभियान तेज

गौरतलब है कि झारखंड पुलिस की ओर से माओवादी संगठन समेत अन्य नक्सली संगठनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन और इस दौरान मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ी हैं. कई बड़े नक्सली हाल के दिनों में पकड़े गए, वहीं दवाब दिए जाने के कारण कई नक्सली सरेंडर को मजबूर हुए. हालांकि पिछले महीने एक करोड़ के ईनामी नक्सली प्रशांत बोस उफ किशन दा की गिरफ्तारी के बाद विरोध में कई नक्सली घटनाएं पूरे सूबे में की गईं.

पिछले दो महीने में हुई नक्सली घटनाएं

नवंबर की शुरुआत में ही चाईबासा में गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग पुलिया को नक्सलियों ने उड़ा दिया था. फिर बीस नवंबर को भाकपा माओवादियों ने टोरी लातेहार रेलखंड के रिचुघुटा स्टेशन के करीब रेलवे टैक को बम लगा कर उड़ा दिया था. 20 नवंबर को ही चक्रधरपुर रेलमंडल के लोटा पहाड़ के करीब कुछ पोल को बम लगा कर उड़ाने की कोशिश की गई. 22 नवंबर को खूंटी के अड़की थाना के कोचांग पुलिस कैंप में बंद का पोस्टर चिपकाने आई माओवादियों को मुठभेड़े में पुलिस ने मार भगाया. 26 नवंबर को गुमला में कुरुमगढ़ थाना के नए भवन को माओवादिशें ने बम से उड़ा दिया. वहीं सात दिसंबर को सरायकेला में झारखंड जगुआर पिकेट के पास पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. सात दिसंबर को ही लोहरदगा जिले में नक्सलियों ने सड़क और पुलिया के निर्माण कार्य में लगी मशीनों में आग लगा दी.