धनबाद(DHANBAD) युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष कुमार रवि चौबे ने प्रदेश स्तर से जिला तक नई कमिटी की सूची जारी की है. सभी प्रमंडल में प्रभारी की नियुक्ति की गई है.सूची जारी करते हुए युवा इंटक प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राज्य के मजदूरों की हर समस्याओं को मजबूती के साथ सरकार के समक्ष रखा जाएगा . मजदूरों की हर समस्या पर युवा इंटक काम करेगा .युवा इंटक ने सभी प्रमंडल में प्रभारी की नियुक्ति की है . कोल्हान प्रमंडल में अंजनी पांडेय,उत्तर छोटा नागपुर प्रमंडल में प्रमोद कुमार, दक्षिण छोटा नागपुर प्रमंडल दिपेश पाठक और पलामू प्रमंडल प्रभारी अमित पांडे को बनाया गया है. वही सभी जिले में जिला अध्यक्ष की भी घोषणा की गयी है. गिरिडीह अमित सिन्हा, सराइकेला खरसावा लाल बाबू सरदार, हजारीबाग: ओम प्रकाश, लोहरदगा सुमित कुमार, धनबाद गौरव ओझा ,जमतारा मानिक चंद्र महतो, दुमका अशरफ कमाल,पलामू शशांक सुमन, बोकारो शहरी नीरज कुमार,ग्रामीण अब्दुल्ला अंसारी,पूर्वी सिंहभूम शहरी अविनंदन सिंह,ग्रामीण बबलू नौसाद,चतरा अंकित कुमार, कोडरमा दशरथ पासवान,पश्चिम सिंहभूम कुतुबुद्दीन खान,लातेहार प्रिंस प्रसाद,गढ़वा सतेंद्र यादव को युवा जिला अध्यक्ष बनाया गया है .
युवा इंटक की प्रदेश से लेकर जिला तक नई कमेटि की सूची जारी

Recent Comments