रांची (RANCHI) JPSC पीटी परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा था. आंदोलन के 40 वें दिन छात्रों की पांच सदस्यों की टीम राज्यपाल से मुलाकात कर सारी बातों को रखा और सबूतों को पेश किया.
सभी छात्र राजभवन के अंदर राज्यपाल से अपनी बातों को रखकर बाहर मीडिया के सामने बेहद ही प्रसन्न थे. छात्रों की टीम ने कहा कि हमें राज्यपाल से मिलकर संतुष्टि हुई. हमें भरोसा है कि JPSC PT परीक्षा अब रद्द होकर रहेगी. राज्यपाल मुख्यमंत्री के पास इन सब बातों को रखेंगे. छात्रों की अगली रणनीति 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री का घेराव करने की थी. पर 15 से पहले अगर रद्द हो जाएगी तो हमलोग घेराव नहीं करेंगे. कुछ बातों को मीडिया से छात्रों ने साझा नहीं किया है. छात्रों ने कहा कि जिस तरह से आयोग के चेयरमैन महामहिम से मिलकर मीडिया के सामने सवालों का जवाब दिया था, कि मेरी हंसी को ही जवाब समझें, तो छात्रों ने कहा कि हमारी हंसी को भी अध्यक्ष आज देखेंगे.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments