रांची (RANCHI ) राज्य में अचानक मौसम ने करवट बदला है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में मौसम शुष्क रहेंगे. 10 दिसम्बर और 11 दिसम्बर को तापमान में कोई बदलाव नहीं दिखाई देगा. न्यूनतम तापमान राजधानी  रांची का 15 डिग्री दर्ज किया गया है. दो दिनों के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. सुबह में हल्की धुंध और कोहरे  कुछ इलाकों में दिख रहा है. बादल छटने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. बारिश का अभी कोई अनुमान नहीं लगाया गया है. 

10 दिसंबर को राज्य के कुछ क्षेत्रों में आंशिक बादल देखने को मिले. पुरवैया और पछुआ हवा का इंटरैक्शन होने से बदल छाया हुआ है. 12 दिसम्बर के बाद मौसम साफ हो जायेगा और ठंढ भी बढ़ने लगेगी. 

रिपोर्ट:रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो)