धनबाद (DHANBAD) कोई काम छोटा नहीं होता और किसी भी काम की शुरुआत कही से की जा सकती है.डीएवी कोयला नगर से स्कूली शिक्षा और कोलकाता यूनिवर्सिटी से 2019 में बीकॉम की पढ़ाई पूरी कर जब बैंकिंग तैयारी के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं मिली तो छात्र रवि चौधरी को स्टार्टअप की याद आई.उसने इसकी पहल 'कुल्हड़' नामक चाय की दुकान से की है.तरीका अलग है,सोच नई है.भरोसा भी बड़ा है. हर उम्र के लोगो के लिए अलग अलग स्वाद जायका और वैरायटी की चाय यहाँ मिलेगी.घर की अदरख की चाय से लेकर गुड़ की चाय और ना जाने कितनी किस्म की वैरायटी. ग्रीन टी से लेकर कुल दस से पंद्रह तरह की स्पेशल चाय से दुकान की शुरुआत की गई.शुक्रवार को धनबाद के कोलकुसमा में इस कुल्हड़ चाय दुकान की शुरुआत हुई है. इस अवसर पर रवि के माता पिता मौजूद रहें.
कठिनाई के बाद मिली सफलता
छात्र रवि चौधरी का कहना है कि जब कई प्रयास के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो उसे स्टार्टअप की याद आई.अच्छा लोकेशन खोजने में जरूर उसे परेशानी हुई लेकिन लगातार प्रयास से वह जैसी जगह चाहता था,प्राईम लोकेशन मिल ही गई.मेहनत कभी बेकार नहीं जाता,इसी मूलमंत्र के साथ वह 'कुल्हड़' की शुरुआत की है.चाय के साथ साथ बच्चों ,महिलाओं के डिमांड को ध्यान में रखकर पिज्जा व बर्गर व अन्य आइटम है और उसका मानना है, की वह खुद के साथ चार पांच बेरोजगार युवकों को रोजगार दे पाएगा.
जिप सदस्य अशोक सिंह ने किया उद्घाटन ..
'कुल्हड़' चाय के उद्घाटन शुक्रवार को वरीय कांग्रेस नेता सह ज़िप सदस्य अशोक कुमार सिंह ने किया .उन्होंने रवि चौधरी को अपनी ओर से शुभकामना देते हुए कहा कि ये स्टार्टअप के दृष्टिकोण से बहुत अच्छा प्रयास है,और कभी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चाय बेचने से अपनी आजीविका की शुरुआत की थी.कांग्रेस नेता अशोक सिंह ने कहा कि मेरी शुभकामना है कि तुम भी उसी तरह सफलता की बुलंदियो को छूओ ,आप को बता दे कि 'कुल्हड़' स्पेशल चाय दुकान में मात्र 15 रुपया से लेकर 65 रुपया के बीच आपको प्लेन चाय से लेकर चॉकलेट चाय, ब्लैक कॉफी, हॉट कॉफी, ग्रीन टी, लेमन, घर की अदरक चाय, ,गोल्ड चाय, गुड़ ,की चाय ,इलायची चाय उपलब्ध है. युवा छात्र रवि चौधरी ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान की चाय के लिए हमने कई दिनों तक खास मेहनत की और शुद्ध देशी चाय स्वादिष्ट लगे ,इसका नुस्खा तैयार किया. इस मौके पर बीसीसीएल के पूर्व जीएम सेल्स उमेश प्रसाद सिंह ,पूर्व बीसीसीएल कर्मी नरेश सिंह,पूर्व बीसीसीएल कर्मी श्याम चंद्र चौधरी , समाजसेवी हरि ओम शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड,धनबाद
Recent Comments